कैंप बनवास
वेब सीरीज कैम्प बनवास 18 छात्रों की कहानी सै, जो अपणे खुद के संघर्षों से लड़ के क......more
वेब सीरीज कैम्प बनवास 18 छात्रों की कहानी सै, जो अपणे खुद के संघर्षों से लड़ के कैसे अपणे जीवन की चुनौतियाँ तै अपना ध्यान हटावै सै, जिससे एक दोस्त की जान बचाई जा सके जिसकी हत्या की साजिश कैम्प मैं रची गयी है।
Episode 1
फाइनल लिस्ट
26 m
कॉलेज के बच्चो की मानसिक परेशानी, आपसी झगड़े, आदि सब को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के प्रोफेसर “राजेंद्र जी” एक कैंप डिजाइन करते है जिसका नाम है “कैंप बनवास”।
Episode 2
रूल्स वर्सेज रूल्स
26 m
कैंप की बस हिल्स स्टेशन पर पहुंच जाती है। राजेंद्र सर और बाकी प्रोफ़ेसर का स्वागत होता है। सभी प्रोफ़ेसर बच्चो को कैंप में रहने के Rules बताते है।
Episode 3
शिवानी फ्रॉम भिवानी
27 m
अगले दिन शिवानी जो कि पी.एच.डी की स्टूडेंट है,वो शाम को कैंप में पहुंचती है। राजेंद्र सर पंडित जी को शिवानी के कैंप में आने की परमिशन देने पर ऐतराज़ जताते है।
Episode 4
डेज एंड नाइट्स
27 m
कैंप में बच्चे ट्रैकिंग पर निकल चुके है। ट्रैकिंग में राजेंद्र सर दिव्या से बात करने की कोशिश करते है। रणबीर और सुशील मिल के गोलू को सर के बाल उगाने की दवाई बताते है।
Episode 5
तुस्सलस एंड मसल्स
28 m
ट्रैकिंग से बच्चे वापिस आ जाते है। रात को खाने के टेबल पर शिवानी अंकिता के खाने में ज़हर मिला देती है मगर रणबीर और अयान के झगड़े में खाना नीचे गिर जाता है।
Episode 6
बैड न्यूज़
27 m
झगड़े के बाद राजेंद्र सर बच्चो से नाराज़ हो जाते है और कैंप को वापिस ले जाने के लिए बोल देते है। दूसरी तरफ गोलू को पता चल जाता है कि शिवानी अंकिता को मारने की कोशिश कर रही है। वो राजेंद्र सर को बता देता है।
Episode 7
द ट्रैप
28 m
द ट्रैप कैंप के सारे बच्चे एक साथ हो जाते है और शिवानी की सारी चालो को नकाम कर देते है। शिवानी थक हार कर कैंप छोड़ कर भाग जाती है।
Episode 8
बैगपैक
1 h 4 m
कैंप खत्म होता है। सभी बच्चे ख़ुश है। राजेंद्र सर दिव्या के साथ बस में बैठे हुए है। अंकिता, रश्मि आदि सब लड़कियां बस के ऊपर बैठ जाती है। सभी की आंखें नम है क्योंकि कैंप ख़त्म हो चुका है।
Episode 9
ऑन व्हील्स
29 m
“कैंप बनवास" की बस कॉलेज के गेट पर खड़ी है। पंडित जी इस कैंप का हिस्सा है। बच्चो को लेकर बस कैंप के लिए निकल चुकी है।