पिंकी भाभी के किराएदार (हरियाणवी)
अपणा ये कॉमेडी वेब-शो हरियाणा के एक शहरी परिवेश में बसे देशी और जमीन से जुडा काल...पूरा देखें
अपणा ये कॉमेडी वेब-शो हरियाणा के एक शहरी परिवेश में बसे देशी और जमीन से जुडा कालू और उसकी नई-नई मॉडर्न बनी वाइफ पिंकी भाभी के घर के माहौल की कहाणी है। पिंकी भाभी के पास एक दिन मैसेज आता है की किराएदार ने महान मालकिन को अपनी किडनी देकर इंसानियत का फर्ज़ निभाया, तभी से वो किराएदार रखणे की जिद्द करने लगती है। पिंकी भाभी को लगता है, किराएदार आएँगे तो उनके साथ बाते किया करेगी, उनसे सुख-दुःख बाँट लेगी, उनपर मकान मालकिन होने का रोभ भी झाड लेगी, पऱ होता उसका उल्टा है।