तेरी हिम्मत की दाद दयूं सूं (हरियाणवी)
कुछ ऐसे लोग जिन्होंने बहुत हिम्मत जुटाए रखी है और लाख अड़चनों के बावजूद खड़े रहे ह...पूरा देखें
कुछ ऐसे लोग जिन्होंने बहुत हिम्मत जुटाए रखी है और लाख अड़चनों के बावजूद खड़े रहे हैं और आगे बढ़ते रहे हैं जिनके कामों की सराहना ही कर सकते हैं या हौसलाअफजाई ताकि ओर लोग उनसे प्रेरित हों और वो भी कुछ ऐसे ही अच्छे काम करें जिनसे सबका भला हो। आइये हम भी थोड़ा ऐसे लोगों की हिम्मत की दाद दे दें.